BREAKING NEWS : GOAL इंस्टीट्यूट के खिलाफ फर्जीवाड़ा और झूठे प्रचार का लगा आरोप, डोरंडा थाना में की गई शिकायत

Edited By:  |
breaking news breaking news

रांची: गोल इंस्टीट्यूट का फर्जीवाड़ा अब पुलिस की दहलीज तक पहुंच चुका है. इस इंस्टीट्यूट ने नीट का परिणाम आने के बाद एक छात्र को अपने यहां का स्टूडेंट बता कर समाचार पत्रों में झूठा विज्ञापन देकर प्रचार किया है. मामले में इस इंस्टीट्यूट के मालिक पर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

GOALइंस्टीट्यूट पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. दरअसल इस इंस्टीट्यूट ने नीट के रिजल्ट आने के बाद शब्बीर अंसारी नाम के सफल छात्र को अपने यहां का स्टूडेंट बताते हुए समाचार पत्रों में विज्ञापन निकलवा कर प्रचार-प्रसार करने का काम किया है. जबकि शब्बीर अंसारी दूसरे इंस्टीट्यूट के कार्यक्रम में खुद कोAIMइंस्टीट्यूट का छात्र बता रहा है. इसके खुलासे के बाद पासवा ने इस पर संज्ञान लिया है और अब संस्थान के मालिक बिपीन सिंह के खिलाफ डोरंडा थाने मेंFIRदर्ज करायी गई है.

मामले में पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने कहा किGOALके फर्जीवाड़े को लेकर इंस्टीट्यूट के निर्देशक के खिलाफ डोरंड़ा थाने में हमनेFIRदर्ज कराया है. उन्होंने कहा किस तरह से होनहार बच्चे कहीं और रिजल्ट किए होते हैं.लेकिन उन्हें अपने इंस्टीट्यूट का दिखाने का काम कर बच्चे और अभिभावक को गुमराह करने का काम करते है. शब्बीर अंसारी नामक छात्र ने नीट-2025 के परीक्षा में 79वां रैंक लाया है.वो भी इनके इंस्टीट्यूट का छात्र नहीं है. लेकिन उसके नाम पर इंस्टीट्यूट खूब प्रचार-प्रसार कर रहा है. इसकी भी जानकारी थाना प्रभारी को दी गयी है.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--