Doctor’s Day के दिन चिकित्सक को जेल जाना पड़ा : ACB ने चौपारण CHC के डॉ. को 3 हजार घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा
हजारीबाग:बड़ी खबर हजारीबाग से है जहां एसीबी की टीम ने चिकित्सक दिवस के दिन ही मंगलवार को जिले के चौपारण सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ.सतीश कुमार को 3 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पूरे देश भर में डॉक्टर डे के अवसर पर चिकित्सकों को सम्मानित किया जा रहा है. इसी बीच चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सतीश कुमार को 3 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. दरअसल चौपारण प्रखंड के दादपुर गांव निवासी उज्ज्वल कुमार सिन्हा,जो ममता वाहन के मालिक हैं,ने डॉक्टर सतीश कुमार के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक,उज्ज्वल कुमार का ममता वाहन से संबंधित 7 महीनों के बिल का भुगतान बकाया था. इसकी राशि करीब 25,000 रुपये थी. इन बिलों पर हस्ताक्षर करने के लिए डॉक्टर सतीश कुमार ने 5000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इस बात की जानकारी उज्ज्वल ने सीधेACBको दी. इस शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉ. सतीश कुमार को 3000 रुपये घूस लेते धर दबोचा है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
डॉ. सतीश कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक आरिफ इकराम ने की है.