JHARKHAND NEWS : डॉक्टर्स डे पर मधुपुर में रेडक्रॉस ने डॉक्टरों व सीए को दिया सम्मान, मनाया समर्पण का पर्व

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

मधुपुर : जिले के पनाहकोला स्थित रेडक्रॉस परिसर मंगलवार को एक भावुक पल का साक्षी बना, जब राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस और चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के मौके पर समाज के निःस्वार्थ सेवकों को सम्मान का स्नेहिल स्पर्श मिला. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लगा दिया.

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा द्वारा आयोजित इस गरिमामय सम्मान समारोह में डॉ. अरुण गुटगुटिया की अध्यक्षता में मधुपुर के प्रख्यात चिकित्सकों और सीए को अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर अभिनंदन किया गया.

इस अवसर पर डॉ. अरुण गुप्ता,डॉ. देवानंद प्रकाश,डॉ. गोपाल प्रसाद,डॉ. मारग्रेट,डॉ. शाहिद,डॉ. इकबाल खान और चार्टर्ड अकाउंटेंट अनूप गुटगुटिया को सम्मानित किया गया.

रेडक्रॉस का मानव सेवा में योगदान अमूल्य है,यह भाव सभी डॉक्टरों की जुबां पर था. डॉक्टरों ने कहा सेवा का यह सम्मान हमें नई ऊर्जा देता है. हम समाज के लिए,स्वास्थ्य के लिए,हमेशा रेडक्रॉस के साथ खड़े रहेंगे.

रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया ने भावुक होकर कहा कि धरती पर भगवान के बाद डॉक्टर ही जीवनदाता हैं. उन्हें सम्मानित करना रेडक्रॉस का नहीं, पूरे समाज का कर्तव्य है. कार्यक्रम संचालन हेमंत नारायण सिंह ने किया और आयोजन में मालती देवी, राजेश दुबे सहित पूरी टीम की मेहनत दिखी. कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवियों व गणमान्य लोगों ने भी रेडक्रॉस के इस मानवीय पहल को सराहा. यह आयोजन सिर्फ सम्मान नहीं था, यह समाज को जोड़ने और सेवा को संकल्प में बदलने का संदेश था. रेडक्रॉस का यह प्रयास मधुपुर की मिट्टी में इंसानियत के बीज बोता है.