पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चाईबासा में 18000 डेटोनेटर बरामद, किया गया डिफ्यूज

Edited By:  |
police ko mili badi safalta police ko mili badi safalta

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ ने 18000 डेटोनेटर विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. डेटोनेटर बरामदगी के बाद पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे विनिष्ट कर दिया.

बता दें कि टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में गोला-बारूद छुपाकर सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लक्षित कर हानि पहुँचाने के उद्देश्य से रखा गया था जिसे सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ में बरामद किया है.

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा,अनमोल,मोछु,अनल,असीम मंडल,अजय महतो,सागेन अंगरिया,अश्विन,पिंटु लोहरा,चंदन लोहरा,अमित हांसदा उर्फ अपटन,जयकांत,रापा मुंडा एवं अन्य नक्सली अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा / कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है,जिसके आलोक में झारखण्ड पुलिस,कोबरा,सी०आर०पी०एफ० एवं झारखण्ड जगुआर की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक,पश्चिमी सिंहभूम,चाईबासा को दिनांक01.07.2025को गुप्त आसूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में गोला-बारूद छुपाकर सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लक्षित कर हानि पहुँचाने के उद्देश्य से रखा गया है,जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस,सीआरपीएफ60बटालियन एवं झारखण्ड जगुआर के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए दिनांक01.07.2025को टोन्टो थानान्तर्गत हुसिपी के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया.

संयुक्त अभियान दल द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान दिनांक01.07.2025को टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व से छुपाकर रखे गये लगभग18000 (अठारह हजार) डेटोनेटर बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

अभियान दलः-

1.चाईबासा पुलिस

2.सीआरपीएफ60बटालियन .

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--