JHARKHAND NEWS : नववर्ष पर पलामू डीसी एवं एसपी ने मुख्यमंत्री हेमन्त से की मुलाकात, दी शुभकामनाएं

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : नव वर्ष के अवसर पर पलामू जिला उपायुक्त समीरा एस एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शनिवार को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

उपायुक्त समीरा एस ने मुख्यमंत्री से भेंट कर पलामू जिले से संबंधित प्रशासनिक गतिविधियों पर संक्षिप्त चर्चा की. उन्होंने जिले में चल रही विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों तथा प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जिले के समग्र विकास के लिए सतत प्रयास करने की अपेक्षा जताई. उन्होंने कहा कि आम जनता को योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से मिलना चाहिए.

इसी क्रम में पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें नये साल की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने एसपी को भी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, अपराध नियंत्रण तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की सक्रियता से ही समाज में शांति और विश्वास का वातावरण कायम रहता है. मुलाकात के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा. दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से प्रशासनिक और सुरक्षा से जुड़े विषयों पर संक्षिप्त संवाद किया. नववर्ष के अवसर पर हुई इस शिष्टाचार मुलाकात को जिले के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है, जिससे प्रशासनिक समन्वय और कार्यक्षमता को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.

नितेश तिवारी की रिपोर्ट--