दरभंगा में एटीएम फ्रॉड का नया तरीका : मदद के बहाने कार्ड फंसा कर उड़ाए 33,500 रुपए

Edited By:  |
Using the pretext of offering help, they tampered with the card and stole 33,500 rupees. Using the pretext of offering help, they tampered with the card and stole 33,500 rupees.

दरभंगा:-जिले में एटीएम फ्रॉड का नया तरीका सामने आया है। साइबर ठग एटीएम मशीन के अंदर अपना मोबाइल नंबर चिपका देते हैं। जैसे ही कोई ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने पहुंचता है, उनका कार्ड मशीन में फंस जाता है। सामने चिपका नंबर देखकर पीड़ित उस पर सहायता के लिए फोन करता है। फोन उठाने वाला खुद को बैंक कर्मी बताकर पीड़ित को मशीन से दूर बुला लेता है, जबकि उसका सहयोगी वहीं एटीएम के पास पहुंचकर खाते से पैसे निकाल लेता है।


इसी तरह का मामला रविवार को बेला सुंदरपुर स्थित दुर्गा मंदिर के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएमसेसामने आया। यहाँ पैसा निकालने पहुँचे विमल कुमार सिंह का कार्ड मशीन में फँस गया। सहायता के लिए उन्होंने एटीएम में चिपके नंबर पर फोन किया। कॉल रिसीव करने वाले ने उन्हें केदराबाद पुराने बस स्टैंड के पास बुला लिया।


पीड़ित जैसे ही वहाँ पहुँचे, उनके मोबाइल पर लगातार निकासी के मैसेज आने लगे। खाते से कुल33,500गायब हो चुके थे। जब तक वे वापस एटीएम पहुँचे, ठग फरार हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने112पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और साइबर ठगों की तलाश जारी है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एटीएम में चिपके अनजान नंबर पर कभी कॉल न करें,कार्ड फंसने पर सीधे बैंक या अधिकारी हेल्पलाइन से ही संपर्क करें।