छपरा, गया और अब वैशाली में खाकी हुई शर्मसार : इंचार्ज और दरोगा ने मिलकर किया लाखों की चोरी
डेस्क:- वैशाली में एक बार फिर वर्दी हुआ शर्मसार. चोर को पकड़ने गई पुलिस खुद बना चोर. आरोपी के घर से पुलिस नेकीभारी मात्रा सोना और कैश रूपये क़ी चोरी। यह मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस पर सोना,चांदी और लाखों रुपये नकद छिपाने का आरोप लगा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा ने लालगंज थाना अध्यक्ष संतोष कुमार और दरोगा सुमन कुमार को किया निलंबितऔर जांच के आदेश दिए हैं।
वैशाली जिले के लालगंज थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार और दरोगा सुमन जी झा को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है। उन पर चोरी के एक मामले में जब्त किए गए आभूषण और नकदी को छिपाने का आरोप है। कार्रवाई की पुष्टि वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने की है।
यह मामला दो दिन पहले सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आया था। एसडीपीओ ने बताया कि थानाध्यक्ष संतोष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बिलनपुर गांव में रामप्रीत सहनी के घर में चोरी का काफी सामान रखा है और कई लोग उसका बंटवारा कर रहे हैं।

सूचना के सत्यापन और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस बल के साथ बिलनपुर निवासी रामप्रीत सहनी के घर पर छापेमारी की गई। पुलिस वाहन देखते ही पांच से छह अपराधी मौके से फरार हो गए, हालांकि पुलिस उन्हें पकड़ने में असफल रही। छापेमारी के दौरान पुलिस ने रामप्रीत सहनी की पत्नी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में रामप्रीत सहनी की पत्नी ने बताया कि उसका पति अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लालगंज थाना क्षेत्र के गंज इलाके में चोरी और गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। पुलिस के अनुसार, हाल ही में गंज में हुई चोरी के मामले में गृहस्वामी द्वारा चोरी की गई सामग्रियों की पहचान कर ली गई है। अन्य बरामद सामग्रियों की पहचान प्रक्रिया अभी जारी है।
हालांकि, आरोपी रामप्रीत सहनी के रिश्तेदार गेना लाल सहनी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गेना लाल सहनी के अनुसार, पुलिस ने चोरी के आरोप लगाकर घर में घुसकर छापेमारी की और50 से60 लाख रुपये नकद, 2 किलोग्राम सोना और6 किलोग्राम चांदी ले गई, जिसे पुलिस ने कहीं भी जब्त सूची में नहीं दिखाया। उन्होंने दावा किया कि गांव के लोगों ने पुलिस को सामान ले जाते देखा था।





