23वें देवघर पुस्तक मेला को लेकर भूमि पूजन सम्पन्न : 23 जनवरी से 2 फरवरी तक होगा आयोजन

Edited By:  |
The event will be held from January 23 to February 2. The event will be held from January 23 to February 2.

देवघर:-23वें देवघर पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन को लेकर रविवार को स्थानीय बीएड कॉलेज मैदान स्थित आयोजन स्थल पर विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


समिति के संयोजक डॉ. सुभाष राय ने बताया कि आगामी23जनवरी2026से2फरवरी2026तक23वें पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में रविवार को परंपरानुसार पंच देवताओं के आह्वान के साथ भूमि पूजन किया गया, ताकि आयोजन निर्विघ्न एवं सफल हो सके।


डॉ. राय ने कहा कि इस वर्ष का पुस्तक मेला केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे “दस दिवसीय ज्ञान यज्ञ” के रूप में मनाया जाएगा। मेले के दौरान विविध और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं होंगी, वहीं बाल संसद, बुजुर्ग संसद और महिला संसद जैसे नवाचारी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि इस वर्ष “सलाम भारत” कार्यक्रम की थीम बदलकर “वंदेमातरम” रखी गई है। वंदेमातरम की150वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इसी थीम पर आधारित होगी। इसके साथ ही मेले के दौरान साहित्य सेवी,भाषा सेतु और प्रवासी भारतीय श्रेणी में तीन विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।