Jharkhand News : कोडरमा में जेसीबी मालिक ने अपने ही ऑपरेटर की पत्नी को चाकू का भय दिखाकर किया दुष्कर्म

Edited By:  |
In Koderma, a JCB owner raped his own operator's wife after threatening her with a knife. In Koderma, a JCB owner raped his own operator's wife after threatening her with a knife.

कोडरमा:-जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र में जेसीबी मालिक ने अपने ही जेसीबी के ऑपरेटर की पत्नी के साथदुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जिसे लेकर पीड़िता ने डोमचांच थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। दिए गए आवेदन के माध्यम से पीड़िता ने बताई कि उनके पति नकुल कुमार (काल्पनिक नाम) नंदलाल पंडित का जेसीबी चलाने का काम करते हैं। उनके पति कुछ काम से बरकट्ठा गए हुए थे।वहीं उनकी सास और ननद खेत पर आलू कोड़ने गयी थी।


इस दौरान पीड़िता अपने बच्चों के साथ घर पर सो रही थी, तभी घर में नंदलाल पंडित पहुंचा और इन्हें अकेले देख उसने इन्हें चाकू का भय दिखा कर इनके साथ दुष्कर्म किया और इस संबंध में किसी को बताने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे यह काफी भयभीत हो गई।इधर जब नंदलाल दुष्कर्म का घर से निकल ही रहा था कि इनकी सास और ननद घर पहुंच गई। पीड़िता की सास और ननद ने नंदलाल को पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन नंदलाल किसी तरह से भागने में सफल हो गया। हालांकि इस दौरान नंदलाल अपना मोटरसाइकिल पीड़िता के घर पर ही छोड़ कर भाग गया।