Jharkhand News : एकलव्य मॉडल स्कूल में नौकरी के नाम पर दो दर्जन युवाओं से लाखों की ठगी

Edited By:  |
Two dozen young people were defrauded of lakhs of rupees in the name of jobs at Eklavya Model School. Two dozen young people were defrauded of lakhs of rupees in the name of jobs at Eklavya Model School.

लोहरदगा:-लोहरदगा में जेके ए- टू जेड सॉल्यूशननमक प्लेसमेंट एजेंसी ने एकलव्य मॉडल स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर दो दर्जन युवाओं से लाखों की ठगी की है युवाओं को ठगे जाने की जानकारी होने के बाद मामला सदर थाना पुलिस तक पहुंचा। मामले में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ठगी के शिकार युवाओं ने बताया कि लोहरदगा बीएस कॉलेज रोड में एक घर में किराया का कमरा लेकर जेके ए टू जेड सॉल्यूशन नाम से प्लेसमेंट एजेंसी पिछले के महीना से चलाया जा रहा था।


एजेंसी ने25 से अधिक युवाओं से नौकरी के नाम पर एक लाख30 हजार रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक वसूले है बदले में इन युवाओं से फॉर्म भराये गए थे। इन्हें कहा गया की2 जनवरी को एकलव्य मॉडल स्कूल जाकर अलग-अलग पदों पर योगदान दे वार्डन से लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मी तक के पद के लिए इन्हें ऑफर लेटर दिया गया। इसके बाद शातिर ठग ऑफिस में ताला बंद कर फरार हो गया है।ऑफर लेटर लेकर अब जब लोग संबंधित स्कूलों में पहुंचे तो पता चला कि वहां तो पहले से ही उन पदों पर लोग काम कर रहे हैं। वापस एजेंसी के कार्यालय में आने पर देखा कि वहां ताला लगा हुआ है और प्लेसमेंट करने वाला शातिर ठग जय किशन सिंह गायब है। उसका फोन भी बंद है,वह सभी को खुद को गुमला के सोसो मोड़ निवासी बताता था।