JHARKHAND NEWS : रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को पद से हटाया गया, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई


RANCHI : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार को उनके पद से हटा दिया है, विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ. राजकुमार को प्रशासनिक अक्षमता के चलते हटाया गया है। आधिकारिक पत्र के अनुसार निदेशक के पद पर रहते हुए डॉ. राजकुमार ने मंत्रिपरिषद, शासी परिषद और विभाग की ओर से जनहित में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया, इसके अलावा रिम्स अधिनियम 2002 के तहत निर्धारित उद्देश्यों को पूरा करने में उनकी सेवाएं असंतोषजनक पाई गईं।
रिम्स निदेशक को हटाए जाने के फैसले के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है, बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर रिम्स की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण निदेशक को हटाया गया है तो राज्य की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था की ज़िम्मेदारी भी तय होनी चाहिए। पार्टी ने सवाल उठाया कि क्या स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी भी इस्तीफ़ा देंगे? वहीं कांग्रेस ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि डॉ. राजकुमार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जनहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, पार्टी का कहना है कि आने वाले दिनों में उन सभी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी जो अपने काम के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। रिम्स निदेशक को हटाने की कार्रवाई से सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनहित से जुड़े मामलों में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई आने वाले समय में और भी सख्त रुख अपनाने का संकेत मानी जा रही है।