JHARKHAND NEWS : ऑपरेशन "NARCOS" के तहत ट्रेन से 12.1 किलोग्राम गांजा बरामद, जब्त गांजा सौंपा गया GRP बोकारो को

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : रेल सुरक्षा बल, रांची मंडल द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन NARCOS" के तहत दिनांक 07.07.2025 को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. आरपीएफ ने ट्रेन से 12.1 किलोग्राम गांजा जब्त किया है.

RPFकमांडेंट पवन कुमार के नेतृत्व में रांची मंडल में सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी रूप से संचालित की जा रही है. ट्रेन संख्या 15027 (गोरखपुर एक्स.) में तैनात महिला उपनिरीक्षक प्रियंका कुमारी व उनकी टीम (RPFपोस्ट रांची) द्वारा ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान कोटशिला रेलवे स्टेशन पर कोच संख्याB-8 की सीट संख्या 23 के नीचे एक नीले रंग का लगेज बैग और एक काले रंग का पिठ्ठू बैग संदिग्ध अवस्था में पाया गया. पूछताछ के बावजूद जब किसी यात्री ने बैग पर दावा नहीं किया,तब बैग्स को खोला गया. जांच में दोनों बैगों से कुल बरामद गांजा का वजन 12.1Kgsजिसकी अनुमानित कीमत₹1,20,000/- है।DDकिट द्वारा जांच में पदार्थ गांजा (Marijuana)पाया गया. बरामद सामग्री को विधिवत रूप से जब्त करGRPबोकारो को सुपुर्द कर दिया गया. महिला उपनिरीक्षक प्रियंका कुमारी व उनकी टीम की तत्परता व सतर्कता से यह सराहनीय कार्य संभव हो सका.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--