JHARKHAND NEWS : झारखंड के लोगों की प्रार्थना का हुआ असर, दिशोम गुरु की हालत में आया सुधार


RANCHI : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में पहले से सुधार हुआ है. शिबू सोरेन जल्द स्वास्थ्य हो इसके लिए पूरे राज्य में लोग पूजा-पाठ उन्हें ठीक होने की कामना कर रहे है, तो दूसरी तरफ राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन दिल्ली में इलाजरत पिता शिबू सोरेन के साथ मौजूद हैं.
वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सीएम हेमंत सोरेन से सोमवार को फिर गंगाराम अस्पताल में मुलाकात की और गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली. जिसके बाद पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के लोगों की प्रार्थना का असर हुआ है गुरु जी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर और तेजी से सुधार भी हो रहा है.
19 जून से दिल्ली में भर्ती हैं गुरुजी
दिशाेम गुरु शिबू सोरेन 19 जून 2025 से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी विधायक बहू कल्पना सोरेन उन्हें रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली लेकर पहुंची थीं. इसके बाद उनकी तबीयत नासाज हो गयी थी. इस कारण उन्हें एडमिट कराया गया.