JHARKHAND NEWS : मंत्री इरफान अंसारी ने कहा-पूर्णिया में 5 लोगों की हत्या की जांच हेतु उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पूर्णिया की घटना मानवता पर कलंक है. भाजपा सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता अब किसी से छुपी नहीं है. आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ अब चुप नहीं बैठा जा सकता. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करता हूँ.

बिहार के पूर्णिया ज़िले में पांच निर्दोष आदिवासी भाइयों को ज़िंदा जलाकर मार डालना न सिर्फ़ हृदयविदारक है,बल्कि यह आदिवासी अस्मिता और अधिकारों पर एक सीधा हमला है. यह कोई सामान्य अपराध नहीं,बल्कि आदिवासी समाज को डराने और कुचलने की साज़िश है. भाजपा सरकार खास तौर पर आदिवासियों के साथ बर्बर और अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रही है. यह बर्दाश्त से बाहर है.

मैं झारखंड सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरे मामले में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए,जिसमें मुझे भी शामिल किया जाए ताकि मैं स्थल पर जाकर वास्तविकता को समझ सकूं और आदिवासी भाइयों को न्याय दिला सकूं. साथ ही,केंद्र सरकार द्वारा बिहार में वोटर वेरीफिकेशन के नाम पर दलित,पिछड़े,आदिवासी,अल्पसंख्यक और गरीब वर्ग के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाना एक खतरनाक राजनीतिक साज़िश है. यह लोकतंत्र पर हमला है. भाजपा की यह रणनीति एनआरसी जैसी नीतियों के ज़रिए कमजोर वर्गों को डराने और सत्ता में वापस आने की कोशिश है. हम इसे सफल नहीं होने देंगे. यह समय है,जब पूरे झारखंड और देश की आदिवासी आत्मा को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी. यह हमारी अस्मिता,अधिकार और अस्तित्व की लड़ाई है.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--