BIG NEWS : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को कई नई ट्रेनों की दी सौगात, जानें डिटेल्स
पटना: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को सौगात दी है. रेल मंत्री ने 4 नई अमृत भारत ट्रेनों की घोषणा की है. यह ट्रेनें दिल्ली,लखनऊ और पश्चिम बंगाल के रास्ते चलेगी. इसके अलावे रेल मंत्री ने बिहार को कई और तोहफे देने का ऐलान किया है.
पटना में सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दीघा हाल्ट से कई नई घोषणा की हैं. बहुत जल्द बिहार के लिए 4 नई अमृत भारत ट्रेनें चलेगी.
पटना से दिल्ली दैनिक अमृत भारत
दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) साप्ताहिक अमृत भारत
मालदा से लखनऊ (गोमती नगर) साप्ताहिक अमृत भारत
सहरसा से अमृतसर अमृत भारत
जोगबनी से दक्षिण भारत यानि इरोड के लिए प्रतिदिन ट्रेन
नए प्रोजेक्ट जल्द ही स्वीकृत होने वाला है.
भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन (1,156 करोड़,53 किमी)
बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया दोहरीकरण (2,017 करोड़,104 किमी)
रामपुरहाट-भागलपुर दोहरीकरण (3,000 करोड़,177 किमी)
बिहार के लिए 2 नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI)बनकर तैयार हैं.बहुत जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा.
एसटीपीआई पटना,पाटलिपुत्र (नई बिल्डिंग) लगभग लागत ₹53 करोड़
आगामी एसटीपीआई दरभंगा लगभग लागत>₹10 करोड़
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जब यह सवाल किया गया कि बुजुर्ग,महिला,पत्रकार को टिकट में कब तक की किफायती दर लागू होगी. इस पर उन्होंने कहा कि 55% किफायती दर पर टिकट सबको दिया जा रहा है. पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी टिकट सस्ता है.
पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट-