BREAKING NEWS : धनबाद रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में गिरा फॉल सीलिंग, बाल बाल बचे मरीज
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां धनबाद के रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर (OT) में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब पेशेंट के ड्रेसिंग के दौरान अचानक फॉल सीलिंग गिर गया. घटना के वक्त वहां मौजूद मरीज तो बाल-बाल बच गए. लेकिन मौजूद कर्मी को चोट आई है. वैसे घटना से कोई हताहत होने की सूचना नहीं है.
इस संबंध में ओटी इंचार्ज आभा कुमारी ने बताया कि फॉल सीलिंग के साथ एक कुत्ता भी नीचे गिरा. जो संभवतः खिड़की के रास्ते ऑपरेशन थिएटर के फॉल्स सीलिंग में घुस आया होगा. इस घटना में एक कर्मी को चोट आई है. उन्होंने बताया कि सीलिंग से लगातार बारिश का पानी भी रिस रहा था जिससे इसकी मजबूती कमजोर हो गई थी. वहीं इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मरीजों की सुरक्षा के लिहाज से इस तरह की लापरवाही चिंताजनक है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--