JHARKHAND NEWS : कैमरुन में फंसे 47 में से 46 मजदूर की हुई वतन वापसी, रांची हवाई अड्डा पर अधिकारियों ने किया स्वागत

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद कैमरुन में फंसे 47 मजदूरों में से 46 श्रमिक झारखंड पहुंच चुके हैं. 8 मजदूर शुक्रवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचचुके हैं. आज आने वाले श्रमिकों में राजेश कुमार,रामचंद्र महतो,रोहित महतो, पिंटू कुमार महतो,निर्मल कुमार यादव,प्रेमचंद कुमार महतो राजेंद्र कुमार महतो,रोहित महतो शामिल हैं. रांची एयरपोर्ट पर श्रम विभाग के अधिकारियों ने सभी मजदूरों का स्वागत किया. वहीं गोविंदपुर के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर भुवनेश्वर महतो का कैमरून में इलाज चल रहा है.