रांची में त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट : राजधानी में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, SSP खुद कर रहे मॉनिटरिंग
रांची :राजधानी रांची में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह फुल एक्शन मोड में है. रांची के विभिन्न चौक चौराहों और मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए खुद फील्ड में जाकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक ने रांची के मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद और आसपास के इलाकों में पुलिस बलों से बातचीत की है और सुरक्षा का जायजा लिया है.
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा है कि रांची में इस बार दो दिन होली मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर रैपिड एक्शन फोर्स,जिला पुलिस और जैप के जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि रांची पुलिस पूरी तरह से अपनी जिम्मेवारी निभा रही है. लोग खुशी और आनंद के माहौल में त्योहार मनाएं.