Holi Special Train : यात्रियों की सुविधा को लेकर बिहार और यूपी के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनें, गाड़ियों में लगे अतिरिक्त कोच
रांची : होली को लेकर ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों की काफी भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है. रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि होली को लेकर बिहार और यूपी के लिए न केवल विशेष गाड़ियां चलाई गई है, बल्कि कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं.
गोरखपुर और जयनगर के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गई है. वहीं बनारस के लिए प्रतिदिन चलने वाली रांची-वाराणसी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं,ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना हो.
उन्होंने बताया कि रांची से गोड्डा जाने वाली ट्रेन में भी स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं दक्षिण भारत से बरौनी तक के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन रांची होकर गुजर रही है. इससे बिहार-झारखंड के विभिन्न शहरों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. इसके अलावे रांची रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. आरपीएफ के साथ-साथ स्टेशन मास्टर और टीटीई होली को लेकर अलर्ट हैं.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट