खगड़िया में होली मिलन समारोह का आयोजन : समारोह में फूल और गुलाल की हुई बारिश, फगुआ के गीतों पर थिरके लोग
Edited By:
|
Updated :14 Mar, 2025, 12:54 PM(IST)
खगड़िया : बिहार के खगड़िया में भी रंगों का त्योहार होली की धूम देखी जा रही है. होली के मौके पर जदयू से लेकर राजद ने भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया.
इस मौके पर राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल हुए और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस दौरान फूलों की बारिश भी हुई. वहीं होली के लोक गीतों पर वहां मौजूद लोग थिरकते भी नजर आए.
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव आदि शामिल हुए. कुल मिलाकर होली की खुशी और उमंग हर खास और आम के चेहरे पर देखा जा रहा है.
खगड़िया से स्वतंत्र सिंह की रिपोर्ट--