JHARKHAND NEWS : दावोस एवं यूनाइटेड किंगडम लंदन दौरे की तैयारियों को लेकर सीएम हेमन्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ 18 से 26 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित दावोस एवं यूनाइटेड किंगडम लंदन दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की.बैठक के दौरान मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों के बीच दौरे से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि निवेश के दृष्टिकोण से राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल का यह अंतरराष्ट्रीय दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण है.उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य सरकार की ओर से सभी तैयारियां समन्वित,प्रभावी एवं सुव्यवस्थित हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने तथा बहुराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ सहयोग के नए अवसर सृजित करने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.विश्वास व्यक्त किया कि दावोस एवं यूनाइटेड किंगडम का यह प्रस्तावित दौरा राज्य में निवेश एवं विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा.

मुख्यमंत्री आवास पर विदेश यात्रा दौरे के समीक्षा बैठक के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके नेतृत्व में झारखंड से 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक में सहभागिता करेगा.यह पहला अवसर होगा जब झारखंड का प्रतिनिधिमंडल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जैसे वैश्विक मंच पर भाग लेगा.राज्य के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी. इस सम्मेलन में विश्व के प्रमुख निवेशक,उद्योगपति एवं गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता होगी.

इस मुद्दे पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि झारखंड के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा.इससे राज्य में उद्योग धंधे लगेंगेऔर रोजगार के अपार संभावना बढ़ेगी.

इस मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल साहदेव ने कहा कि कि अगर मुख्यमंत्री अच्छे नियत से विदेश यात्रा करते हैं तो झारखंड के लिए अच्छी बात है. इसके पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा कई विदेश यात्रा किया गया था.लेकिन सरकार के द्वारा कोई श्वेत पत्र जारी नहीं किया गया.

दावोस में प्रस्तावित बैठकों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से झारखंड की खनिज संपदा,औद्योगिक ढांचा,सतत विकास आधारित दृष्टिकोण,पर्यटन क्षमता तथा निवेश की विविध संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट—