बिहार के शहरी विकास को लेकर बड़ी तैयारी : उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गुजरात के विकास मॉडल की ली जानकारी

Edited By:  |
bihar ke shahri vikas ko lekar badi taiyaari bihar ke shahri vikas ko lekar badi taiyaari

गांधीनगर:बिहार में शहरी विकास एवं स्मार्ट सिटी को अधिक गति देने के उद्देश्य से उप-मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री और नगर विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को गांधीनगर में गुजरात के नगर विकास मंत्री कन्नुभाई मोहनलाल देसाई से मुलाकात की. इस दौरान विकास के गुजरात मॉडल पर विस्तार से चर्चा हुई और इससे जुड़े अहम बातों की जानकारी ली गई. विजय सिन्हा केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्रालय की तरफ से गांधीनगर में आयोजित चिंतन शिविर में शिरकत करने गए हुए हैं.

विजय सिन्हा का गुजराती मंत्र

इस शिविर के दौरान विजय सिन्हा ने गुजरात के विकास मॉडल को लेकर गुजरात के नगर विकास मंत्री कन्नुभाई मोहनलाल देसाई से विशेष मुलाकात की और उनसे शहरी क्षेत्रों के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर विजय सिन्हा ने गुजरात के नगर विकास मंत्री देसाई का अंगवस्त्र और फूलों के गुलदस्ते के साथ अभिवादन किया. इस मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गुजरात के शहरों का तेजी से हो रहे विकास को लेकर कई अहम जानकारियां हासिल की.

बिहार के शहरों का गुजराती'ट्रांसफॉर्मेशन'

उल्लेखनीय है कि गुजरात के गांधीनगर में केन्द्रीय खान एवं भूतत्व मंत्रालय द्वारा गुरुवार को चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें खनन के क्षेत्र में भविष्य की रणनीतियों, नवाचारों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. इस चिंतन शिविर में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ देश के विभिन्न राज्यों के खान एवं भूतत्व मंत्रियों के साथ खान एवं भूतत्व विभाग से जुड़े राज्यों के अधिकारी भाग ले रहे हैं. इस चिंतन शिविर का उद्देश्य खनिज संसाधनों के सतत विकास और उनके उपयोग को बढ़ावा देना है. साथ ही खनिज के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, खनन को पर्यावरण-अनुकूल बनाना और डिजिटल तकनीकों का उपयोग करना शामिल है.