BIHAR NEWS : डीएम वर्षा सिंह ने हाजीपुर समाहरणालय में 11 खिलाड़ियों को ज्वाइन कराने का दिया आदेश
Edited By:
|
Updated :08 Jan, 2026, 05:29 PM(IST)
हाजीपुर : तीन माह से नौकरी के लिए हाजीपुर समाहरणालय का चक्कर काट रहे 11 खिलाड़ियों को गुरुवार को जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने ज्वाइन करने का आदेश दिया.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ की घोषणा किया था. इसी योजना के तहत 11 खिलाड़ी नेशनल गेम जीत कर, नेशनल अवार्ड लिया था. इसके लिए सभी को हजीपुर भेजा गया. लेकिन विगत तीन माह से नौकरी ज्वाइन के लिए 11 खिलाड़ी जिसमें लड़की भी शामिल है. समाहरणालय का चक्कर काट रहा था. कोई सुनने वाला नहीं था. लेकिन आज ही मेडल पाने वाले सभी खिलाड़ी डीएम वर्षा सिंह से चलते-चलते समाहरणालय परिसर में अपने बात को रखा. इसके बाद डीएम ने आज ही सभी को ज्वाइन कराने का अपने ओएसडी को दे दिया.
हाजीपुर से पंकज चौहान की रिपोर्ट--





