बिहार में एग्रीस्टैक जमाबंदी सत्यापन अभियान तेज : 15 वरिष्ठ अधिकारियों को जिलावार जिम्मेदारी, मिशन मोड में सघन निगरानी

Edited By:  |
bihar mai agristek jamabandi satypan abhiyaan tej bihar mai agristek jamabandi satypan abhiyaan tej

पटना : बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (कृषि गणना) द्वारा एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों के जमाबंदी बकेट क्लेम एवं सत्यापन का कार्य पूरे राज्य में मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है. इस संबंध में विभाग ने कार्यालय आदेश जारी कर वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिलावार जिम्मेदारी सौंपते हुए स्थल पर्यवेक्षण का दायित्व निर्धारित किया है.

मुख्य सचिव,बिहार की अध्यक्षता में30दिसंबर2025को आयोजित एग्रीस्टैक की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में तथा कृषि विभाग,बिहार के पत्र के अनुसार06से08जनवरी एवं18–21जनवरी की अवधि में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का उद्देश्य किसानों से जुड़े भूमि अभिलेखों का त्वरित,सटीक और पारदर्शी सत्यापन सुनिश्चित करना है.

अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राजस्व विभाग ने15वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है. राकेश कुमार,निदेशक,चकबंदी को मधेपुरा,सुपौल और सहरसा जिले का प्रभार दिया गया है. विशेष सचिव अरूण कुमार सिंह रोहतास,कैमूर और बक्सर जिलों में अभियान की निगरानी करेंगे. निदेशक,भू-अर्जन कमलेश कुमार सिंह को पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसी क्रम में अपर सचिव डॉ. महेन्द्र पाल को पूर्णिया,किशनगंज,अररिया और कटिहार,जबकि सहायक निदेशक-सह-अपर सचिव आजीव वत्सराज को दरभंगा और समस्तीपुर जिलों का दायित्व सौंपा गया है. विशेष कार्य पदाधिकारी मणिभूषण किशोर बेगूसराय और खगड़िया जिलों में पर्यवेक्षण करेंगे. वहीं सुधा रानी,विशेष कार्य पदाधिकारी को सारण और गया जिलों की जिम्मेदारी दी गई है.

बिहार सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग, पटना की उप-निदेशक मोना झा को पटना और जहानाबाद जिलों का प्रभार सौंपा गया है. उप-सचिव डॉ. सुनील कुमार भागलपुर, मुंगेर और बांका जिलों में कार्य की निगरानी करेंगे. उप-सचिव संजय कुमार सिंह गोपालगंज और सिवान जिलों में अभियान की प्रगति का निरीक्षण करेंगे.

इसके अलावा सहायक निदेशक,कृषि गणना अमरेन्द्र कुमार को जमुई,शेखपुरा और लखीसराय,विशेष कार्य पदाधिकारी सोनी कुमारी को वैशाली और अरवल,भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के विशेष कार्य पदाधिकारी नवाजिश अख्तर को नालंदा,नवादा और औरंगाबाद तथा सहायक निदेशक,कृषि गणना सुमित कुमार आनंद को सीतामढ़ी,शिवहर और मधुबनी जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सहायक निदेशक,कृषि गणना सुधांशु शेखर मुजफ्फरपुर और भोजपुर जिलों में अभियान का पर्यवेक्षण करेंगे.

विभागीय निर्देश के अनुसार सभी नामित पदाधिकारी07से10जनवरी तक अपने-अपने आवंटित जिला मुख्यालय में उपस्थित रहकर शिविरों के माध्यम से किसानों के जमाबंदी दावों के सत्यापन की निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वरीय अधिकारियों का मानना है कि इस सघन अभियान से एग्रीस्टैक के अंतर्गत किसानों का भूमि डेटा अधिक सटीक,अद्यतन और भरोसेमंद होगा,जिससे भविष्य में कृषि से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति आएगी. साथ ही किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--