BIHAR NEWS : 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स में बिहार के समर्थ कुमार ने जीता रजत पदक, राज्य का नाम किया रोशन
पटना: झारखंड की राजधानी रांची में दिनांक06जनवरी2026से10फरवरी2026तक आयोजित69वीं नेशनल स्कूल गेम्स (2025-26)के अंतर्गत तीरंदाजी प्रतियोगिता (बालक–बालिका अंडर-17)में बिहार के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य को गौरवान्वित किया है.
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रतिभाशाली तीरंदाज समर्थ कुमार ने रिकर्व स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए60मीटर राउंड में क्रमशः350एवं330अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और रजत पदक जीतकर बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया.
समर्थ कुमार की यह उपलब्धि बिहार में खेल प्रतिभाओं की बढ़ती क्षमता और निरंतर हो रहे सकारात्मक विकास को दर्शाती है. उनकी इस सफलता के पीछे कोच आशुतोष कुमार सिंह एवं शिवम कुमार भगत का कुशल मार्गदर्शन एवं सतत प्रशिक्षण रहा. वहीं,प्रतियोगिता के दौरान टीम मैनेजर बलराम प्रसाद ने टीम का कुशल नेतृत्व किया.
राज्य के खेल जगत में इस उपलब्धि को लेकर उत्साह का माहौल है. बिहार के खेलप्रेमियों,खेल संघों एवं खेल प्रशासन ने समर्थ कुमार को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
यह सफलता आने वाले समय में बिहार के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और राज्य में तीरंदाजी सहित अन्य खेलों को नई दिशा प्रदान करेगी.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--





