BIG NEWS : अररिया सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ कर रही जांच

Edited By:  |
big news big news

अररिया : बड़ी खबरअररिया से है जहां सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी डिस्ट्रिक्ट जज को ईमेल के माध्यम से आया है. इसके बाद एसपी अंजनी कुमार ने कहा कोर्ट में सघन जांच चलाया जा रहा है. वहीं अररिया सिविल कोर्ट में भी सुरक्षा बढ़ाई गयी है.

अररिया सिविल कोर्ट को अंजान मेल आईडी से बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. यह धमकी भरा मेल अररिया डिस्ट्रिक्ट जज को आया है. इस खबर के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और पुलिस ने सघन जाँच अभियान तेज कर दिया है.

पूरे मामले में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि धमकी भरा ईमेल की जानकारी के बाद कोर्ट परिसर में सघन जाँच चलाया जा रहा है. बता दें कि डॉग स्क्वायड की मदत से पूरे कोर्ट परिसर की जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि अब तक कोई भी आपत्तिजनक वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है. एसपी ने बताया कि हमलोग अलर्ट मोड में हैं.

अररिया से राकेश कुमार भगत