JHARKHAND NEWS : रांची विश्वविद्यालय का 38 वां दीक्षांत समारोह 7 मार्च को, राज्यपाल, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री समेत कई गणमान्य होंगे शामिल
रांची : रांची विश्वविद्यालय 7 मार्च को अपना 38 वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है. इस दीक्षांत समारोह में 77 बच्चों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. एक दशक के बाद इस बार गोल्ड मेडल पाने वालों में छात्रों ने बाजी मारी है. 63 गोल्ड मेडल में छात्रों की संख्या 48 और छात्राओं की संख्या 15 है. वहीं 4410 बच्चों को डिग्री प्रदान की जाएगी.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल होंगे.
रांची विश्वविद्यालय प्रांगण में इसको लेकर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि 7 मार्च को कार्यक्रम 11 बजे शुरू होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए बच्चे काफी उत्साहित हैं.