JHARKHAND NEWS : झारखंड कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ में सड़क हादसे में हजारीबाग के 8 लोगों की मौत पर मृतक के परिजनों से मिले
Edited By:
|
Updated :24 Feb, 2025, 02:08 PM(IST)
Reported By:
रांची : महाकुंभ स्नान करने गये हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड के कनसार गांव के एक परिवार के 8 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई थी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मृतकों के परिजनों से मिले और सभी को सांत्वना दी.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड सरकार के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के बारे में जानकारी प्राप्त किया और अधिकारियों से बात करके यथाशीघ्र सरकारी सुविधाएं देने की बात की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में मिलने वालों में के एन त्रिपाठी,जे पी पटेल, सतीश पौल मुजनी, केदार पासवान, शांतनु मिश्रा, रियाज अहमद, पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह, विनोद कुशवाहा, अवधेश सिंह, विजय यादव, नरसिंह प्रजापति, सुजीत नगवाल, संजय इत्यादि मौजूद थे.