रांची में धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर : ईदगाह में अदा की गई नमाज, लोगों ने एक दूसरे को दी मुबारकबाद
Edited By:
|
Updated :31 Mar, 2025, 12:46 PM(IST)
रांची : राजधानी रांची समेत देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रांची के अलग अलग स्थानों में ईद की नमाज अदा की गई.
ईद की विशेष नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान कई राजनीतिक दलों के लोग
इसमें शामिल हुए. इस मौके पर कांग्रेस नेत्री यशस्वनीय सहाय ने भी रोजेदारों को ईद की मुबारकबाद दी और कहा कि यह मोहब्बत का पैगाम देने वाला त्योहार है.
ईद-उल-फितर केवल एक धार्मिक पर्व ही नहीं बल्कि यह आपसी प्रेम,सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक भी है.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--