झारखंड मौसम विभाग का अनुमान : राज्य में आज और कल भारी बारिश होने की उम्मीद
Edited By:
|
Updated :21 Sep, 2023, 11:12 AM(IST)
Reported By:
रांची : मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार आज और 22 सितंबर को झारखंड में अच्छी बारिश होने की संभावना है. राज्य में आज पश्चिम और उससे सटे भाग में भारी बारिश होने की उम्मीद है.
मौसमी गतिविधियों का सिस्टम आगे बढ़ जाने के कारण शुक्रवार को राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं आज और22सितंबर को मौसमी गतिविधियां बढ़ जाने के कारण मेघ गर्जन और वज्रपात की स्थितियां बढ़ जाएगी. इस कारण रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील किया है कि गर्जन और वज्रपात के समय सचेत और सुरक्षित रहें. वहीं अब तक की झारखंड राज्य में वास्तविक वर्षापात की बात की जाए तो यह630.5मिली मीटर हुआ है जबकि इस अवधि का सामान्य वर्षापात950.9मिलीमीटर है और विचलन-34%है.