चैनपुर थाना में विस्फोट के बाद मचा हड़कंप : 2 ब्लास्ट से 5 लोग घायल, एक चौकीदार रांची रेफर


PALAMU : चैनपुर थाना में लगातार 2 ब्लास्ट होने से इलाके में सनसनी फैल गई। धमाके के चपेट में आने से 4 चौकीदार और एक जवान घायल हो गया। शुरुआत में ब्लास्ट की खबर के बाद सनसनी फैल गई लेकिन बाद में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि रविवार को साप्ताहिक चौकीदारी साफ-सफाई के दौरान कचरे में आग लगाया गया था, जिसके दौरान धमका हुआ और उसमें सिपाही सुबोध कुमार, चौकीदार नंदू मांझी, फेकन मांझी, संतोष कुमार और संजय कुमार घायल हो गएं। घटना में बोतल में ब्लास्ट होने की आशंका है, हालांकि जांच के लिए FSL के एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है। अभीतक के जांच में किसी भी IED ब्लास्ट के सबूत नहीं मिले हैं।
गंभीर रूप से घायल एक चौकीदार रांची रेफर
घटना के बाद सभी को इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया, जहां उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल नंदू मांझी को रांची रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य सभी 4 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। घटना में घायल सभी लोगों से एसपी चंदन सिन्हा ने अस्पताल जाकर मुलाकात की और फिर एएसपी बिजेंद्र मिश्रा, सदर अंचल निरीक्षक तुलसी दास मुंडा, टाउन थाना प्रभारी अरुण महथा के साथ चैनपुर थाना पहुंचकर घटनास्थल का भी जायजा लिया।