अशोक चौधरी पहुंचे रांची : कहा, आने वाले चुनाव को लेकर आये हैं रांची, बिहार के CM नीतीश भी आयेंगे झारखंड

Edited By:  |
Reported By:
 ashok chaudhari pahunche ranchi  ashok chaudhari pahunche ranchi

रांची : बिहार सरकार के मंत्री और झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ. अशोक चौधरी रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.


इस मौके पर जदयू झारखंड प्रभारी डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर वे झारखंड का दौरा कर रहे हैं. आने वाले दिनों में नीतीश कुमार भी झारखंड आयेंगे और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तय की जा रही है.