झारखंड हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन की चेतावनी : बोकारो डीसी और राज्य सरकार को किया आगाह, चिकित्सकों के जियो टैगिंग करने के फैसले को वापस करने की मांग

Edited By:  |
Jharkhand Health Services Association's warning Jharkhand Health Services Association's warning

बोकारो : झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एशोसिएशन ने बोकारो डीसी और राज्य सरकार को आगाह किया है कि अगर जल्द से जल्द बोकारो डीसी विजया यादव चिकित्सकों के जियो टैगिंग करने के फैसले को वापस नहीं लेती है तो चिकित्सक आंदोलन की राह अख्तियार करेंगे. वहीं स्वास्थ्य सचिव और सरकार को आगाह करते हुए कहा गया अगर 15 सूत्री मांगों पर जल्द विचार कर इस पर निर्णय सरकार नहीं लेती है तो चिकित्सक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे । बोकारो में आज झासा के पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात की।

मीडिया से बात करते हुए झासा के सचिव डॉक्टर ठाकुर मृत्युंजय और अध्यक्ष डॉक्टर पी पी साह मैं संयुक्त रूप से पत्रकारों से बात की सचिन ने कहा कि बोकारो डीसी ने एक फरमान जारी किया है जिसमें चिकित्सकों को प्रतिदिन जिओ ट्रैकिंग करने का निर्देश दिया है जो कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हम चिकित्सकों से यह अपील कर चुके हैं कि सभी लोग बायोमेट्रिक हाजिरी बनावे लेकिन इसे वेतन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीसी अगर इस फरमान को वापस नहीं लेती है तो आंदोलन के लिए हम लोग पूरे राज्य स्तर पर माध्यम। वहीं अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो हफ्ते पहले स्वास्थ्य सचिव को 15 सूत्री मांगों से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है अगर सचिन सरकार को इन मांगों से अवगत नहीं करते हैं तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।