बीजेपी विधायक को वोट मांगने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा : वैशाली में कार्यकर्ता 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' के लगाने लगे नारे

Edited By:  |
In Vaishali, workers started raising slogans of 'Bharat Mata Ki Jai' and 'Jai Shri Ram' In Vaishali, workers started raising slogans of 'Bharat Mata Ki Jai' and 'Jai Shri Ram'

वैशाली:- वैशाली जिले की दयालपुर पंचायत में बीजेपी विधायक अवधेश सिंह को वोट मांगने के दौरान ग्रामीणों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने विधायक पर आरोप लगाया कि वे दस साल में पहली बार वोट मांगने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले जब वे विधायक से मिलने गए थे, तो उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें भगा दिया था। लोगों ने सवाल उठाया कि जिस विधायक से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़े, वह किस काम का।

स्थानीय लोगों ने विधायक से पिछले दस वर्षों के कार्यकाल का हिसाब मांगा। उन्होंने विकास कार्यों, खासकर सड़कों के निर्माण में कमी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक ने बिना सड़क बनाए ही उसका उद्घाटन कर दिया। उनका कहना था कि पिछले30सालों में क्षेत्र में कोई नई सड़क नहीं बन पाई है।

ग्रामीणों ने यह सवाल भी उठाया कि दस साल पहले विधायक ने मंदिर के लिए फंड न होने की बात कही थी, तो अब फंड कैसे उपलब्ध हो गया। उन्होंने बिना सड़क निर्माण कार्य के ही धन स्वीकृत करने का आरोप लगाया।

विवाद बढ़ने पर विधायक अवधेश सिंह ने सरकार के सिस्टम के बारे में बताना शुरू किया। जब विकास के मुद्दों पर चर्चा होने लगी, तो विधायक जनता को'बड़े भाई-छोटे भाई' का पाठ पढ़ाने लगे। हालांकि, जब विरोध और तेज हो गया, तो उनके कार्यकर्ता'भारत माता की जय' और'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए वहां से चले गए।

इस घटना ने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता की गहरी नाराजगी को उजागर किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए हैं, जबकि उनके नाम पर धन स्वीकृत किया गया है।