Bihar News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रोसड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे

Edited By:  |
Union Home Minister Amit Shah will address a public meeting in Rosra today Union Home Minister Amit Shah will address a public meeting in Rosra today

रोसड़ा (समस्तीपुर):-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज बिहार द्वारा है और बिहार दौरे के दौरान रोसरा विधानसभा क्षेत्र के कर्पूरी स्टेडियम पर भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे । रोसड़ा के जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम मैदान में बुधवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के लिए प्रशासन एवं आयोजक दल की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। मैदान में मंच व जनसभा स्थल को सुरक्षा मानकों के अनुरूप सजाया गया है।


जन सभा मंच पर आस पास जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी और एनडीए के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के रहने की बात बताई जा रही है। जिसमें विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी रवीना कुशवाहा हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी राजकुमार राय और वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी डॉक्टर मांजरिक मृणाल के साथ एनडीए के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। अमित साह के जनसभा को सुनने को लेकर रोसरा के कर्पूरी स्टेडियम पर क्षेत्र के आम जन और महिलाएं पहुंचने लगेहैं। सुरक्षा को लेकर पूरे रोसरा में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।डीएसपी, एसडीओ, बीडीओ,सीओ सहित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी बनाये हुए हैं।