सीएम नीतीश ने राजगीर में किया चुनावी सभा : मतदाताओं से कहा-एनडीए प्रत्याशी कौशल किशोर को वोट दें

Edited By:  |
cm nitish ne rajgeer mai kiya chunavi sabha cm nitish ne rajgeer mai kiya chunavi sabha

नालंदा:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार सुबह राजगीर विधानसभा क्षेत्र के सरबहदी गांव में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से राजगीर विधायक कौशल किशोर को वोट देने की अपील की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के पहले बिहार में कोई भी काम नहीं हुआ था. हमारे आने के बाद सड़क, बिजली, सुरक्षा सहित सभी क्षेत्रों में काम किया गया है. इसलिए राजगीर के विधायक कौशल किशोर को एक बार फिर से वोट देकर जीत दिलायें. आगे और भी विकास का काम करेंगे. सभी लोगों का 125 यूनिट बिजली फ्री किया गया. पेंशन की राशि बढ़ाई गई है और अब सभी के घरों के छत पर सोलर प्लेट लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले शाम में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलते थे. अब रात में भी बेटी घर से निकलती है, अब सुशासन का राज्य है. इस मौके पर राजगीर के विधायक कौशल किशोर ने तेजस्वी यादव पर टिपणी करते हुए कहा कि नौकरी देने की घोषणा तो किया उन्होंने कहा लैंड फ़ॉर जॉब.