Bihar News : प्रेमी को प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा... पिटाई के बाद जबरन कराई शादी
दरभंगा:- दरभंगा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मौहल्ला में एक प्रेमी जोड़ों की जबरन शादी करवा दी और इसके बाद उनकी पिटाई भी कर दी। यह मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलीनगर का है, जहां यह घटना छठ के की रात घटी। पकड़ा गया प्रेमी सोनू मधुबनी जिला का रहनेवाला है जो छठ के मौके पर अपनी बहन के घर आया हुआ था। उसने बताया कि उसका इस लड़की के साथ कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान वह छठ के मौके पर शाम को अपनी बहन के घर आया था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रेमिका के साथ पकड़ लिया है। घटना की सूचना पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस दोनों को छुड़ाने मे वेवस दिख रही थी। लाख पुलिस के प्रयास के वावजूद स्थानीय लोगों ने जबरन पास के मंदिर मे दोनों की शादी करवाकर ही मानी।

बताया गया की दोनों प्रेमी प्रेमिका देर शाम एक स्कूल के पास आपत्तिजनक अवस्था मे लोगों ने पकडकर पहले तो दोनों की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद लोगों ने पास के ही मंदिर में प्रेमिका की मांग में लडके से जबरन सिंदूर डलवाकर दोनों की शादी करवा दी। मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस दोनों को अपने कब्जे मे लेने का प्रयास करती रही लेकिन किसी ने पुलिस की नहीं सुनी और पुलिस पुरे घटना के दौरान वेवस दिख रही थी। हालांकि पुलिस ने पूरी घटना पर अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।

घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय विशाल कुमार ने बताया की पकड़ा गया युवक मधुबनी जिला का रहनेवाला है और उसका नाम सोनू है। मोहल्ला के लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था पकड़ लिया है। दोनों एक दूसरे से प्रेम किया करते थे। इस बात को लडके ने स्वीकार किया है। मुहल्लावासियों ने दोनों को पकडकर पास के मंदिर मे शादी करवा दी है।जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय थाना प्रभारी सुधीर कुमार फिलहाल दोनों के परिजन से बातचीत कर रही है।





