JHARKHAND ELECTION : रांची DC वरुण रंजन ने मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर और विभिन्न चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Edited By:  |
jharkhand election jharkhand election

रांची : झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर रांचीउपायुक्तवरुण रंजन ने सोमवार देर रात फुटबॉल स्टेडियम,मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर और विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मतदान कर्मियों की सुगम रवानगी सुनिश्चित करने का निर्देश

विधानसभा चुनाव2024के दूसरे चरण के मतदान में रांची जिला अंतर्गत61-सिल्ली एवं62-खिजरी विधानसभा के लिए दिनांक20.11.2024को मतदान होना है. इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच आज यानि19.11.2024को होगा. डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मियों के सामग्री,ईवीएम प्राप्ति,कंट्रोल रूम की स्थापना,साइन एज आदि के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त द्वारा मतदान कर्मियों की सुगम रवानगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

अगले48घंटे काफी महत्वपूर्ण,पूरी सतर्कता से वाहनों की करें जांच : उपायुक्त

रांची उपायुक्त वरुण रंजन ने डिस्पैच सेंटर में की गई तैयारी के निरीक्षण के बाद विभिन्न चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट का प्रतिनियुक्त एसएसटी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वरुण रंजन ने कहा कि अगले48घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं,पूरी सतर्कता से वाहनों की जांच करें.SSTको चेक पोस्ट पर बैरियर गिरा कर रखने और प्रत्येक वाहन के जांच के निर्देश उपायुक्त ने दिए. उन्होंने कहा कि रजिस्टर में वाहनों एवं चालकों की समुचित एंट्री करें. सभी चेक पोस्ट पर एसएसटी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति की भी जानकारी उपायुक्त द्वारा ली गई. प्रत्येक चेक पोस्ट पर उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी से भी बात करते हुए आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--