Bihar Politics : अमित शाह हैं नकली भविष्यवक्ता, ललन सिंह का गृहमंत्री पर तंज, दिल्ली रवानगी से पहले दिया बड़ा बयान

Edited By:  |
jdu president lalan singh ka amit shah per sadha nishana jdu president lalan singh ka amit shah per sadha nishana

PATNA :नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए ललन सिंह दिल्ली रवाना हुए। हालांकि, रवानगी से पहले पटना एयरपोर्ट पर जेडीयू अध्यक्ष ने अमित शाह पर निशाना साधा।

शाह पर ललन का पलटवार

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि वे नकली भविष्यवक्ता हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपने देखा नहीं कि जनता से चार बार ताली बजवा रहे थे, फिर भी कितना लोग ताली बजा रहा था। ये सब तो आपलोग भी देख रहे थे।

गौरतलब है कि शनिवार को बिहार दौरे पर आए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झंझारपुर की सभा में कहा था कि बिहार में जल्द ही चुनाव होने वाला है। अमित शाह के इसी बयान पर ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे नकली भविष्यवक्ता हैं।

18 से संसद का विशेष सत्र

गौरतलब है कि मोदी सरकार 18 सितंबर 2023 से संसद के विशेष सत्र का आयोजन कर रही है। यह सत्र 22 सितंबर तक चलेगा। बुधवार यानी 13 सितंबर 2023 को संसदीय कार्य मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें उन्होंने संसद के एजेंडे को देश के सामने रखा था। इस विशेष सत्र में सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने, जी-20, चंद्रयान समेत आजादी के 75 साल पूरे होने पर चर्चा करेगी।