जदयू ने संदेश सीट से अपने MLC पर जताया भरोसा : राधा चरण साह को बनाया उम्मीदवार, 17 अक्टूबर को करेंगे नामांकन
आरा: भोजपुर जिले की संदेश विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है. एनडीए ने इस सीट से जदयू के एमएलसी राधा चरण साह को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है. घोषणा के बाद अब राधा चरण साह चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गए हैं. वे 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
टिकट मिलने के बाद राधा चरण साह ने आरा स्थित आरण्य देवी मंदिर और महावीर मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और जनता की सेवा तथा क्षेत्र के विकास के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता के विश्वास और विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. राधा चरण साह ने पूर्व विधायक अरुण यादव और वर्तमान विधायक किरण देवी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में संदेश की जनता विकास से वंचित रही है,लेकिन अब क्षेत्र की तस्वीर बदलना उनकी प्राथमिकता होगी.
उन्होंने दावा किया कि जनता अब बदलाव के मूड में है और एनडीए को भारी समर्थन मिल रहा है. जदयू प्रत्याशी के मैदान में उतरने के साथ ही संदेश विधानसभा में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. अब यहां राधा चरण साह और आरजेडी उम्मीदवार दीपू राणावत के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. दोनों ही उम्मीदवारों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ चुनावी तैयारीतेजकरदीहै.
आरा से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट--