थोड़ी देर में होगा मंत्रिमंडल विस्तार : हेमंत सोरेन सरकार में मिलेगी इरफान अंसारी औऱ दीपिका पांडेय सिंह को जगह

Edited By:  |
 Irfan Ansari and Deepika Pandey Singh will get place in Hemant Soren government  Irfan Ansari and Deepika Pandey Singh will get place in Hemant Soren government

रांची. झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय सिंह को जगह मिलना तय माना जा रहा है. अब से एक घेटे बाद होनेवाले मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस के चार, झामुमो के पांच और राजद के एक विधायक को जगह मिलेगी.

कांग्रेस पार्टी से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री का बर्थ मिलना तय माना जा रहा है. कांग्रेस खेमे से कषि मंत्री बादल पत्रलेख का नाम कटना तय माना जा रहा है. राजद से सत्यानंद भोक्ता भी मंत्री बने रहेंगे. उधर पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जगह इरफान अंसारी का नाम राजभवन भेजा गया है.

हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोरचा से बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, सुदिव्य सोनू, हफीजुल हसन अंसारी का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. भाई बसंत सोरेन के नाम पर अभी भी संशय की स्थिति हुई है. बैजनाथ राम 12वें मंत्री के रूप में ताल ठोंक रहे हैं.