JHARKHAND NEWS : वीरता पदक से सम्मानित होंगे पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी राकेश रंजन
चाईबासा : झारखंड में5 IPSऔर2 DSPसहित40पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को पदक मिलेंगे.
विशिष्ट सेवा के लिए राज्यपाल पदक पाने वाले अधिकारी
प्रभात कुमार (आईजी)
श्याम कुमार (एएसआई)
नौशाद अली (एएसआई)
वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक पाने वाले अधिकारी
नरेंद्र कुमार सिंह (आईपीएस)
राकेश रंजन (आईपीएस)
प्रकाश सोए (डीएसपी)
शंकर कुशवाहा (एसआई)
राजबल्लभ कुमार (एसआई)
शिवलाल गुप्ता (एसआई)
सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक पाने वाले अधिकारी और जवान
सुनील भास्कर (आईजी)
विमल कुमार (एसपी)
दीपक कुमार (एएसपी)
अजय कुमार (एएसपी)
राजेश कुमार (एएसपी)
मनोज कुमार (डीएसपी)
लव कुमार (इंस्पेक्टर)
विनोद कुमार (इंस्पेक्टर)
दीपक कुमार (इंस्पेक्टर)
रमाशंकर सिंह (इंस्पेक्टर)
विनय सिंह (इंस्पेक्टर)
अमीर तांती (एसआई)
नंद कुमार भगत (एसआई)
जोएस पीटर खलखो (एसआई)
समीर कुजूर (एएसआई)
जॉनसन कुजूर (एएसआई)
अमित प्रधान (हवलदार)
संजय कुमार (हवलदार)
नीतीश कुमार (हवलदार)
यदु प्रधान (हवलदार)
अमित कुमार (हवलदार)
रणजीत सिंह (हवलदार)
सुरेश रजक (हवलदार)
सरिता कुमारी (हवलदार)
रितेश थापा (सिपाही)
सिकंदर हजाम (सिपाही)
रंजीत राणा (सिपाही)
कालेप हांसदा (सिपाही)
वीरेंद्र पासवान (सिपाही)
इरफान अंसारी (सिपाही)
रागनी सिंह (सिपाही)