BIG NEWS : नवादा में दबंगों का तांडव, मारपीट के बाद दलित की दुकान में लगायी आग, दहशत में है पूरा परिवार

Edited By:  |
Reported By:
 In Nawada bullies set fire to Dalit shop after beating them.  In Nawada bullies set fire to Dalit shop after beating them.

NAWADA :नवादा में दबंगों का तांडव देखने को मिला है, जहां दबंगों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट कर उसकी दुकान को आग के हवाले कर दिया है। अगलगी की ये घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के बिकू गांव की बताई जाती है।

नवादा में दबंगों का तांडव

पीड़ित दुकानदार प्रेम पासवान मुर्गा और अंडा बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था, जिसे दबंगों द्वारा उसकी दुकान को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

दलित की दुकान में लगायी आग

पीड़ित दुकानदान बीकू गांव के निवासी प्रेम पासवान ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले भी गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गयी थी। आज उनकी दुकान को आग के हवाले कर दिया गया है।

दहशत में है पूरा परिवार

पीड़ित दुकानदार प्रेम पासवान ने गांव के ही कुछ लोगों पर दुकान को आग के हवाले करने का आरोप लगाया है। वहीं, दबंगों के इस क़हर से पीड़ित परिवार दहशत में है। पीड़ित दुकानदार प्रेम पासवान ने पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।