BIG NEWS : तकनीकी गड़बड़ी के कारण लोहरदगा स्टेशन से ट्रेनों के परिचालन पर रोक, रेलवे स्टेसन में पसरा सन्नाटा

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

लोहरदगा : जिले की जीवनरेखा माने जाने वाले लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. शंख नदी पर बने रेलवे पुल में गंभीर तकनीकी खामी सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से लोहरदगा स्टेशन से सभी ट्रेनों के परिचालन पर अस्थायी रोक लगा दी है. पुल के पिलर संख्या 4 और 5 में दरारें पाए जाने के बाद यह बड़ा निर्णय लिया गया,जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक निर्देश के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. अब यह ट्रेन लोहरदगा के बजाय मेसरा–बरकाकाना–टोरी रूट से होकर चलेगी. वहीं रांची–सासाराम एक्सप्रेस को 5 से 7 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है,जबकि सासाराम–रांची एक्सप्रेस 6 से 8 जनवरी तक कैंसिल रहेगी. इसके अलावा लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर ट्रेन को नगजुआ स्टेशन तक ही सीमित कर दिया गया है.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार सोमवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस 8:18 बजे लोहरदगा स्टेशन पहुंची और 8:22 बजे रांची के लिए रवाना हुई थी. इसके बाद 9:21 बजे सासाराम एक्सप्रेस उसी पुल से होकर गुजरी. इन ट्रेनों के गुजरने के बाद जब पुल की विस्तृत जांच की गई,तो पिलर में गंभीर दरारें पाई गईं. संभावित खतरे को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया.

फिलहाल लोहरदगा-रांची मेमू, राजधानी एक्सप्रेस और सासाराम एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों का संचालन बंद है. रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक पुल की मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक लोहरदगा स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया जाएगा. इस फैसले से यात्रियों के साथ-साथ व्यापार और आवागमन पर भी गहरा असर पड़ा है.