BPSC Teachers Result : शिक्षक नियुक्ति रिजल्ट से है शिकायत तो दर्ज करा सकेंगे आपत्ति, करना होगा ये काम, डेट जारी

Edited By:  |
 If you have a complaint regarding BPSC teacher appointment result, you can file objection  If you have a complaint regarding BPSC teacher appointment result, you can file objection

PATNA :शिक्षक नियुक्ति रिजल्ट से संबंधित अगर कोई शिकायत है तो अभ्यर्थी BPSC की वेबसाइट पर शपथ-पत्र के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। जी हां, BPSC का कहना है कि इसके लिए उन्हें वेबसाइट www.onlinebpsc,bihar.gov.in पर अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर डैशबोर्ड पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। अन्य माध्यमों से आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।


कल से आपत्ति करा सकेंगे दर्ज

संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी को रिजल्ट से शिकायत या आपत्ति है तो वह शपथ-पत्र के साथ अपनी बात आयोग के समक्ष रख सकते हैं। आपत्ति या शिकायत बगैर शपथ पत्र स्वीकार नहीं होगा। ऑफलाइन आपत्ति स्वीकार नहीं होगा।


डैशबोर्ड में लिंक होगा उपलब्ध

गौरतलब है कि 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक अभ्यर्थियों के डैशबोर्ड में लिंक उपलब्ध होगा।