‘लापता सांसद’ के पोस्टर से मचा सियासी हलचल : जमुई में कचहरी चौक, रजिस्ट्री ऑफिस और के.के.एम कॉलेज के पास चिपके अरुण भारती के लापता होने के पर्चे

Edited By:  |
'lapata sansad' ke poster se macha siyasi halchal 'lapata sansad' ke poster se macha siyasi halchal

जमुई:बिहार के जमुई शहर में बुधवार सुबह को उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई,जब शहर के प्रमुख स्थानों पर सांसद अरुण भारती के लापता होने से संबंधित पर्चे देखे गए. कचहरी चौक,रजिस्ट्री ऑफिस और के.के.एम कॉलेज के आसपास दीवारों पर चिपके इन पोस्टरों ने आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा को हवा दे दी है.

पर्चों में जमुई लोकसभा क्षेत्र के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती को “लापता” बताया गया है. अरुण भारती केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा हैं. पोस्टर सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और इसे राजनीतिक संदेश से जोड़कर देखा जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सांसद अरुण भारती पिछले करीब दो महीने से जमुई नहीं आए हैं. वे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के सिलसिले में अंतिम बार जमुई पहुंचे थे. इसके बाद से उनके क्षेत्र में सक्रिय रूप से नजर नहीं आने को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी भी बताई जा रही है.

हालांकि,इन पर्चों को किसने और किस उद्देश्य से चिपकाया है,इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. न ही इस मामले पर सांसद अरुण भारती या उनकी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है.

फिलहाल,शहर में लगे इन पोस्टरों को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. लोग इसे आने वाले दिनों में जमुई की राजनीति में नए विवाद या बयानबाजी की शुरुआत के तौर पर देख रहे हैं.

जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट----