छठ पूजा को लेकर बिहार सरकार की बड़ी पहल : राज्य सरकार ने महापर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल करने के लिए भेजा प्रस्ताव

Edited By:  |
chhath puja ko lekar bihar sarkar ki badi pahal chhath puja ko lekar bihar sarkar ki badi pahal

पटना: बिहार सरकार ने छठ महापर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा है. राज्य के कला एवं संस्कृति विभाग ने केंद्र सरकार की सांस्कृतिक मंत्रालय को यह प्रस्ताव भेज दिया है.

कला एवं संस्कृति विभाग ने साल2025में शुरु की कई योजनाएं हैं. आने वाले वर्ष में नई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. बुधवार को कला एवं संस्कृति विभाग ने प्रेस कांफ्रेंस में यह बड़ी जानकारी दी है.

वरिष्ठ,उपेक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों के लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के तहत पात्र कलाकारों को3हजार रुपए प्रति माह पेंशन की सुविधा दी जा रही है.

इस योजना के तहत85कलाकारों का चयन किया गया है.

मुख्यमंत्री गुरु शिष्य परंपरा योजना के तहत अनुभवी कलाकारों को पारंपरिक कला,संगीत,नृत्य एवंवादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए अब तक233आवेदन प्राप्त हुए हैं.

इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों को जिला स्तर पर बढ़ावा देने के लिए अटल कला भवन का निर्माण किया जा रहा है.

620दर्शक क्षमता वाले आधुनिक अटल कला भवन का निर्माण कई जिलों में किया जा चुका है. जबकि लखीसराय और बांका में भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके साथ ही नवादा, शेखपुरा,अरवल,बक्सर,कैमूर,सिवान और अररिया में जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी.

कलाकारों का मनोबल और संस्थागत विकास करने के लिए52कलाकारों को बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित करते हुए27लाख रुपए की पुरस्कार आई वितरित की गई है.

कला संस्कृति विभाग द्वारा कलाकार पंजीकरण पोर्टल का निर्माण किया गया है.

इसके साथ ही बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति के तहत30से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग की अनुमति प्रदान की गई है.

नए संग्रहालय के लिए संचालन हेतु नई भर्तियां की जा रही है. वैशाली में निर्मित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप के संचालन के लिए42नए पदों पर भर्ती के लिए मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिल चुकी है.

संग्रहालय निदेशालय में139नए पदों की स्वीकृति मिली है.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--