हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण : अंजुमन इस्लाहुल मोमिनीन की ओर से प्रशिक्षण शिविर में करीब 200 हज यात्री हुए शामिल
गिरिडीह : झारखण्ड राज्य हज समिति रांची के द्वारा सभी जिलों के गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला वार निर्धारित किया गया है. इसी क्रम में इस वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों को आज गिरिडीह के भंडारीडीह स्थित जामा मस्जिद में अंजुमन इस्लाहुल मोमिनीन की ओर से तरबियती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
प्रशिक्षण शिविर में करीब 2 सौ हजयात्री शामिल हुए. जहां एक और पुरुषों को जामा मस्जिद में प्रशिक्षण दिया गया. वहीं महिलाओं को एक मैरिज हॉल में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में मौलाना अबू दरदा मौजूद थे. हज यात्रियों को हज कैसे करना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई. इस बाबत अंजुमन के सरपरस्त साकिर खान, सदर मोहम्मद तसलीम व सचिव मुदस्सीर रियाज ने कहा कि हज यात्रियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दिया गया. हज यात्रियों को कमेटी की ओर से नि:शुल्क कई जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया. प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में अंजुमन समिति के अलावे मोहल्ले के लोगों का अहम योगदान रहा.