गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रांची : एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत,कल BSF की स्थापना दिवस में भाग लेने गये हजारीबाग
Edited By:
|
Updated :30 Nov, 2023, 04:09 PM(IST)
Reported By:
रांची : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रांची एयरपोर्ट पहुंचे. रांची हवाई अड्डा पर भाजपा नेताओं ने गृहमंत्री का जोरदार स्वागत किया. गृहमंत्री एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से हजारीबाग गये. हजारीबाग में कल गृहमंत्री बीएसएफ की स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए प्रदेश के कई बड़े भाजपा नेता हवाई अड्डा पहुंचे थे.
वे हजारीबाग में बीएसएफ कैंप में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड पहुंचे है. बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस के मौके पर हजारीबाग के मेरु स्थित रानी झांसी प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गृह मंत्री अमित शाह इसमें शामिल होने के लिए गुरुवार को रांची से हजारीबाग प्रस्थान किये.