गोपालगंज—मोकामा में धारा 144 लागू : शाम 6 बजे के बाद थम जाएगा चुनाव प्रचार—प्रसार, आदेश जारी


GOPALGUNJ : गोपालगंज और मोकामा में आज शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगी। इसके बाद कोई भी राजनेता खुलेआम चुनाव प्रचार—प्रसार नहीं कर सकते हैं। इसी बीच गोपालंगज के डीएम ने चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है। डीएम ने कहा उल्लंघन करने वाले दलों और प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जायेगी। आगामी 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। निर्भीक होकर वोटर अपना मतदान करे।
पत्रकार से बात करते हुए डीएम ने कहा कि लोग बूथ पर मजमा या भीड़ नही लगा सकते। पूरे जिले मे 144 धारा लागू है। तीन दिसम्बर को गोपालगंज के 330 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा। इसमें 3 लाख 31 हजार 469 वोटर वोट डालेंगे ।
प्रशासन ने बताया है कि पहली बार दर्जनों ड्रोन कैमरे से भी इसबार निगरानी होगी। मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी रहेगी। पकड़े जाने पर वोटरो पर कड़ी करवाई होगी।
मतदान के दिन विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। 16 कंपनी अर्ध सैनिक बलों की तैनाती होगी। कई लेयर में सुरक्षा के इंतजाम होगा। 40 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात होंगे। दो पिंक बूथ का निर्माण कराया गया है।